अहिरौली कुसुमही गांव में उपजिलाधिकारी कप्तानगंज ने जल निकासी की ब्यवस्था सुनिश्चित करवाया।

चामुण्डा दर्शन न्यूज़,कुशीनगर 
डी एम के निर्देश पर सोमवार को  एसडीएम कप्तानगंज अरविंद कुमार  अहिरौली कुसुम्ही  गांव के कोइरी टोला मे चौराहे के पास सडक  पर पानी लगने की शिकायत पर पहुंचे। एसडीएम ने सरकारी जमीन की पैमाइश करा सडक के किनारे जेसीबी मशीन से  सोखता खुदवाया। गाँव के अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया। 


गांव के कोइरी टोला के एक चौराहे की सडक पर नाली व बारिश होने से पानी लगने की शिकायत गांव के लोगों ने  एसडीएम से किया था। गाँव के लोगों का कहना था कि बरसात में यह सडक चलने लायक नहीं रहती हैं।  सोमवार को एसडीएम अरविंद कुमार के अगुवाई में राजस्व टीम भी गांव पहुंची। और सरकारी जमीन की पैमाइश किया। इसके बाद पानी निकासी के लिए सडक के दोनों तरफ सोखता खोदने की सहमति बनी। जेसीबी मशीन से सोखता खुदवाया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई पर गांव के अवैध अतिक्रमणकारियों ने विरोध भी किया। 
इसके बाद एसडीएम गांव में पट्टे की जमीन पर गए। बताया गया कि गांव में पांच  लोगों को  पट्टा दिया गया था । एसडीएम अरविंद कुमार ने बताया कि  चार लोगो को अपात्र होने के कारण पट्टा खारिज कर दिया गया हैं। गांव में बने आंगनवाड़ी केंद्र एवं विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान  कानूनगो अरविंद पांडेय, लेखपाल अनामिका मिश्रा, प्रधान डा एसके कुशवाहा आदि मौजूद रहे।