गोरखपुर जनपद के भटहट कसबे मे भाकियू(भानू) की महापंचायत सम्पन्न।

भाकियू (भानु) की महापंचायत विकास खण्ड, भटहट में सम्पन्न।


 बताते चले भारतीय किसान यूनियन (भानु) की महापंचायत जनपद गोरखपुर के विकास खण्ड, भटहट में जिलाध्यक्ष माहेश्वर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ| इस महापंचायत में गोरखपुर मण्डल के पदाधिकारियों के साथ साथ अन्य जनपदों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे| इस महापंचायत को सम्बोधित करते हुए जनपद कुशीनगर के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने बताया कि किसानों की आय दुगुनी करने की दम भरने वाली बीजेपी सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है| आगे श्री सिंह ने कहा कि योगी सरकार आनन फानन में पिपराईच चीनी मील को चलवा दिया जिसको चलाने के लिये गन्ना अन्य जनपदों से खैरात में मंगवाया जाता है जबकि जनपद कुशीनगर की लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मील को चलवाने या यहाँ पर नया चीनी मील को लगवाने के लिये योगी सरकार अनदेखा कर दिया| लक्ष्मीगंज परिक्षेत्र में लगभग सात हजार हेक्टेयर भूमि में गन्ने का पैदावार प्रत्येक वर्ष 40-  50 लाख कुन्तल होता है और इस गन्ने को किसान चीनी मील गेट पर पहुंचा दिया करता था और इस चीनी मील का कोई सेंटर भी नही होता था| योगी सरकार को पिपराईच चीनी मील चलवाने से पहले लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मील को चलवाना चाहिए था| आगे श्री सिंह ने कहा कि योगी सरकार किसानों के गन्ने का भुगतान 14 दिन में कराने मे असफल और विफल नजर आ रही है| अभी पिपराईच चीनी जो सरकारी है उसका भुगतान 14 दिन में नही हो पा रहा है तो प्राइवेट चीनी मील की हालत क्या होगा? इस महापंचायत को सम्बोधित करते हुए माहेश्वर सिंह, जिलाध्यक्ष गोरखपुर ने कहा कि अभीतक योगी सरकार गोरखपुर के किसानों को किसान सम्मान निधि का पैसा दिलाने में भी सबसे पीछे है| साथ ही साथ विकास खण्ड, भटहट द्वारा वृध्दा, विधवा और दिब्यांग पेंशन के लाभार्थियों के लिये हर तीन महीने में आपके द्वारा कैंप लगवाया जाय ताकि समबन्धित लोगों के द्वारा वृध्दा, विधवा और दिब्यांग पेंशन के नाम पर हो रहे धाँधली से बचाया जा सकें| मण्डल प्रभारी रामाश्रय यादव ने कहा कि विकास खण्ड भटहट अंतर्गत कुछ ऐसे किसान है जिनको अभी तक आवास और शौचालय की सुविधा से बंचित है उन्हें तत्काल इस दोनों सुविधाओं का लाभ दिया जाय| यूनियन के जिला महासचिव हरिश्चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि विकास खण्ड भटहट अंतर्गत जितने भी गाँव है सभी गांव के सड़कों को इंटरलाकिंग या आरआरसी किया जाय| जनपद कुशीनगर के कार्यकर्ता गुलाब चंद ने माँग किसा है कि विकास खण्ड भटहट अंतर्गत जो किसान सोलर या नलकूप लेना चाहते है उन्हें इस सुविधा का लाभ दिया जाय| आगे जिला सचिव, कुशीनगर रामपति सें ने माँग किया है कि विकास खण्ड भटहट अंतर्गत जितने भी गाँव है सभी गांवों में पेयजल की सुविधा किया जाय| किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए बरिष्ठ समाजसेवी शाहिद भाई ने कहा कि विकास खण्ड भटहट में जो किसान सोलर पम्प या नलकूप लेना चाहते है उन्हें तत्काल दिया जाय। अन्त में यूनियन के जिलाध्यक्ष श्री माहेश्वर सिंह ने कहा कि यदि उपरोक्त माँगों के ऊपर जल्द से जल्द कोई कार्यवाही नही होती है तो हमारा यूनियन आन्दोलन की डगर पर चलने के लिये वाध्य होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी| इस मौके पर इन्द्रावती देवी महिला मन्त्री, कुशीनगर, रामेश्वर साहनी, सीमा देवी, मैना देवी, सुमन देवी, चेतई प्रसाद, भोरिक यादव, सीमा सिंह, नागेन्द्र सिंह के साथ साथ अन्य किसान और कार्यकर्ता मौजूद रहे।