राकेश कुमार श्रीवास्तव,चामुँडा दर्शन न्यूज़ कुशीनगर लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने के साथ साथ अन्य मांगों का ज्ञापन भाकियू(भानु) के जिलाध्यक्ष ने मंडलायुक्त को सौपा।
बताते चले अपने पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने मंडलायुक्त को सौपतें हुए अवगत कराये है कि लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मील को चलवाने के लिये हमारे अध्यक्षता में 109 दिन लगातार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मील गेट पर किया गया था उसके बाद भी आजतक लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मील को चलवाने के लिये योगी सरकार ने घोषणा नही किया जो इस जनपद के किसानों के साथ धोखा के साथ दुर्भाग्यपूर्ण भी है। यूनियन के जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने माँग किया है कि योगी सरकार लक्ष्मीगंज बन्द चीनी को तत्काल चलवाने की घोषणा करें ताकि इस परिक्षेत्र के किसानों के साथ न्याय हो सके| पेराई सत्र 2019-20 के लिए योगी सरकार गन्ने का भुगतान चौदह दिन मे कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि किसान भाइयों को गन्ने के भुगतान के लिए ज्यादा परेशान न होना पड़े| कप्तानगंज चीनी मिल गन्ने का भुगतान पेराई सत्र 2019-20 करने में सबसे पीछे चल रहा है| इस मील का भुगतान 14 दिन में कराने की ब्यवस्था सुनिश्चित किया जाय| हमारा संगठन लागातार सरकार से माँग कर रहा है कि जनपद के कप्तानगंज मे एथनाल की फैक्ट्री लगवाया जाए जो जनहित मे होगा| हमारा यूनियन माँग करता है कि सचिदानंद हॉस्पिटल(ईसाई अस्पताल) द्वारा जो अवैध निर्माण हुआ है उसको हटवाने के साथ साथ किसान चौक, कप्तानगंज से लेकर सचिदानंद हॉस्पिटल (ईसाई अस्पताल) तक जितने भी सड़क की सरकारी भूमि पर जो अवैध निर्माण या अतिक्रमण किया गया है उसे जल्द से जल्द हटवाया जाय| अन्त में यूनियन के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि यदि उपरोक्त समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द नही कराया गया तो हमारा यूनियन सडक पर आने के लिये मजबूर होगा जिसका पूरा श्रेय शासन प्रशासन को जायेगा | इस मौके पर महेश्वर सिंह, जिलाध्यक्ष, गोरखपुर, सोहन सिंह, राजू सिंह के साथ साथ कई किसान मौजूद रहे।
मंडलायुक्त गोरखपुर को लक्ष्मीगंज मील चलवाने सहित अन्य पाँच मांगो का ज्ञापन सौपा,रामचंदर सिंह (अध्यक्ष ) भा0क़ि0यू0 भानू