राकेश कुमार श्रीवास्तव चामुँडा दर्शन न्यूज़,कुशीनगर। पांच महिला पांच पुरुष जमातियो सहित कुल 11 के कोरोना टेस्ट नेगेटिव
उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाकर किया जा रहा है शिफ्ट
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र गुप्ता ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया है कि 7 अप्रैल को भेजे गए जमातीओं सहित कुल 11 संदिग्धों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है इस प्रकार जनपद में कुल अब तक 42 संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था अब तक इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है सभी को एहतियात बरतते हुए 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन किया गया है जबकि एक संदिग्ध का सैंपल 8 अप्रैल को भेजा गया जिसकी जांच रिपोर्ट प्रतीक्षारत है मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में बाहर से आने वाले कुल 659 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें किसी प्रकार के अस्वस्थता के लक्षण नहीं पाए गए यह सभी को अपने-अपने घरों में अकेले रहने हेतु निर्देशित किया गया है तथा किसी प्रकार की अस्वस्थता होने पर चिकित्सक से संपर्क करने हेतु निर्देशित किया गया है वहीं उप जिलाधिकारी पडरौना रामकेश यादव के द्वारा तहसीलदार पडरौना को सभी नेगेटिव पाए गए जमातियों में पांच महिला एवं पांच पुरुष है जिनको उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नया क्वॉरेंटाइन सेंटर स्थापित करते हुए उन्हें अलग अलग रखने हेतु निर्देशित किया गया है तथा इन सब के भोजन आदि की समुचित व्यवस्था करते हुए व्यवस्था की देखरेख करने हेतु शिफ्ट में महिला एवं पुरुष राजस्व कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कहा है
उक्त आदेश के अनुपालन में तहसीलदार पडरौना ने उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रातः 8:00 बजे से 12:00 बजे तक राजस्व कर्मी कोमल प्रजापति एवं संजय पाल दोपहर 12:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक राजस्व कर्मी मीनू सिंह एवं राम दरस शर्मा तथा सायंकाल काल 4:00 से लेकर 8:00 बजे तक राजस्व कर्मी सुप्रिया राज एवं शीतल सिंह को मौके पर उपस्थित रहते हुए आवश्यक व्यवस्था को सुनिश्चित रखने हेतु निर्देशित किया गया है वही शहर लेखपाल योगेंद्र गुप्ता को उदित नारायण इंटर कॉलेज एवं स्नातकोत्तर महाविद्यालय दोनों क्वॉरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई है