चामुँडा दर्शन न्यूज़,कुशीनगर संयुक्त जिला अस्पताल कुशीनगर में व्यवस्था ना होने के कारण मरीज परेशान है तो वही अस्पताल के स्टॉप भी परेशान है, डॉक्टर भी परेशान है, व्यवस्था नहीं तो ट्रीटमेंट कैसे हो, आज चामुडा दर्शन टीम ने अस्पताल का पड़ताल किया तो पता चला की नहीं मास्क है, नहीं सैनिटाइजर है, नहीं स्प्रिट है, जहां भारत सहित पूरा विश्व कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है तो वही जिला कुशीनगर कोरोना वायरस से अछूता है फिर भी संयुक्त जिला अस्पताल कुशीनगर में किसी तरह का कोई व्यवस्था नहीं है दवा भी नहीं है डॉक्टर बाहर की दवा लिख रहे हैं मजबूरी में आखिर डॉक्टर क्या करें l डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ परेशान है, आंखों देखी हाल संयुक्त जिला अस्पताल कुशीनगर की दास्तान l आज सुबह 4:00 बजे भोर से ही 4 माह के बच्चे के साथ बैठी एक महिला 10:00 बजे तक डॉक्टर का इंतजार करती रही लेकिन कोई डॉक्टर ही नहीं कैसे इस बच्चे का इलाज हो सकें l टीम 10:00 बजे तक जिला अस्पताल में सीएमएस का इंतजार करता रहा नहीं आने पर आवास पर गए लेकिन हमारे सीएमएस साहब मीडिया से बात करना उचित नहीं समझे तो वही मिडिया से दिनांंक 05/04 /2020 को माननीय सांसद कुशीनगर विजय दुबे जी से बातचीत में के दौरान उन्होंने बताया जिला अस्पताल पर सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध है है किसी भी व्यक्ति को प्राइवेट अस्पताल में जाने की जरूरत नहीं तो फिर सवाल यह उठता है की आखिर वह डॉक्टर कहां है? और डॉक्टरों द्वारा प्रयोग करने वाला सामान कहां है ? यह अपने आप में एक सवाल है की आखिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों का क्या हुआ l
मुख्य मंत्री का आदेश हुआ निरर्थक,न मास्क न सैनिटीजर न स्प्रीट कैसे हो इलाज।