चामुँडा दर्शन न्यूज़,कुशीनगर। पुलिस लॉक डाउन में मस्त आबकारी बिभाग कर रहा है पस्त
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के द्वारा जारी किये गए फरमान लॉक डाउन को पालन कराने को लेकर जहॉं पुलिस महकमान के लोग रात दिन एक किये हुए हैं वही आबकारी विभाग इसे तार तार करता हुआ दिखाई दे रहा है।
उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन के पालन को लेकर जहॉं सारी जिम्मेदारी पुलिस महकमां के लोगों पर और रात दिन एक कर महकमा के लोग दौड़ लगा रहे है जो सही दिशा में भी है वही आबकारी महकमा के लोगो की चाँदी है आबकारी विभाग से जुड़े विश्वस्त सूत्रों ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि बन्दी के बाद भी शराब का धन्धा धड़ल्ले के साथ जारी है ओर और आशानी के साथ ब्रोकरों तक शराब उपलब्ध कराया जा रहा है सूत्रों ने बताया कि अगर भट्ठियों में उपलब्ध स्टॉक की जाँच कराई जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा और सारी सच्चाई सामने होगी।।