सड़क पर नाबदान और शौचालय का गन्दा पानी जमा होने से राहगीर परेशान प्रशासन चुप।

सड़क पर नाबदान और शौचालय का गन्दा पानी जमा हो जाने के वजह से राहगीर परेशान।
    बताते चले भारतीय किसान यूनियन (भानु) की जिला इकाई, कुशीनगर के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने आईजीआरयस के माध्यम से योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि पडरौना-कप्तानगंज मार्ग से जो लक्ष्मीगंज के तरफ सड़क आ रहा है उसे बनवाने के लिये हमारा यूनियन लगातार माँग कर रहा है मगर आज तक इस सड़क को बनवाने के लिये आपके सरकार द्वारा अभी तक कोई पहल नही किया गया जबकि 2017 में आपके द्वारा एक आदेश पारित हुआ था कि 15 जून 2017 तक सूबे की जो सड़क गढ्ढायुक्त है उसे गढ्ढामुक्त कर दिया जायेगा मगर सरकार का यह दावा सिर्फ हवा हवाई नजर आ रहा है| पडरौना-कप्तानगंज मार्ग से जो लक्ष्मीगंज के तरफ सड़क आ रहा है वह इतना टूट गया है कि आये दिन उस सड़क पर हादसा होते होते बच रहा है| इस सड़क का चौडीकरण करते हुए दोनों तरफ पानी बहने का नाला बनवाया जाय ताकि सड़क पर जलजमाव न हो सके| इस सड़क को लक्ष्मीगंज चौराहे से लेकर लक्ष्मीगंज पुलिस चौकी होते हुए भटवलिया मोड तक बनवाया जाय जिसकी लम्बाई लगभग चार (4) किलोमीटर है|  इस समय सबसे बड़ी समस्या यह कि लक्ष्मीगंज पुलिस चौकी के समीप इन्टर कॉलेज रोड पर कुछ लोगों द्वारा नाबदान व शौचालय का पानी सड़क में बहाने का कार्य किया जा रहा है और पुलिस चौकी के समीप बहुँत ही ज्यादा जलजमाव हो जाने के वजह से राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही साथ आज पूरे देश की जो हालत कोरोना महामारी से हो रहा है उससे ज्यादा घातक बीमारी इस जलजमाव के कारण हो सकता है| अन्त में यूनियन के जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने माँग किया है उपरोक्त समस्याओं के समाधान के लिये तत्काल कार्यवाही किया जाय।