आरक्षी के खिलाफ मुख्य मंत्री को दिया शिकायती पत्र,न्याय की लगायी गुहारल

*पीड़िताओं ने सीएम को भेजा शिकायतीपत्र, पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग* 


 *पटहेरवा थाना क्षेत्र के जौरा बाजार का मामला* 


कुशीनगर। जहां एक ओर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर तरह तरह के जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और महिला दिवस पर उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने की बात की जाती है लेकिन जब उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले ही उत्पीड़न शुरू कर दे तो फिर इन्हें उत्पीड़न से कैसे बचाया जा सकेगा। उधर जब महिलाओं ने शिकायत किया तो जिम्मेदार भी अपने मातहत के बचाव में आ गये और  बिना शिकायतकर्ता का पक्ष लिए ही रिपोर्ट भेज दिया। अब पीड़िताओं ने सीएम को पुनः शिकायतीपत्र भेजकर मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। 
पटहेरवा थाना क्षेत्र के जौरा बाजार निवासी रुखसाना खातून पत्नी इद्रीश महिला ने सीएम सहित उच्चाधिकारियों को भेजे गये पत्र में बताई है कि मेरे द्वारा 24 अप्रैल को जनसुनवाई संख्या 40018920007033 के माध्यम से शिकायत किया गया था कि मामला न्यायालय में लंबित होने के बाद भी सिपाही मेराज के द्वारा मेरे गाँव निवासी अलाउद्दीन से रुपये लेकर उस समय मेरे साथ अभद्रता की गई, जब हम सबीहन पत्नी रहमतुल्लाह के खेत से घास निकाल रही थी, जिसे हम बंधक लिए है,जब सिपाही के द्वारा मेरे साथ अभद्रता की जा रही थी, जिसकी वीडियो बनाये जाने पर उक्त पुलिस ने मोबाइल छीन कर वीडियो को अपने साथी पुलिसकर्मी से उड़वा दिया गया, और मेरे साथ मारपीट भी की गयी। वही उक्त पुलिसकर्मी के द्वारा अलाउद्दीन के प्रभाव में आकर न्यायालय में चल रहे विवादित भूमि को भी कब्जा कराने का प्रयास किया जा रहा हैं। दबाव बनाने के नियति से ही जो भूमि विवादित नही है, उस भूमि से भी पुलिसिया हनक दिखा बेदखल करने का कार्य कर रहे हैं। जबकि कोर्ट में मामला सबीहन व अलाउद्दीन से चल रहा हैं। जिस भूमि को हमने बंधक लिया है वह विवादित नही हैं, फिर उक्त जमीन से भी सबीहन के विरोधी के प्रभाव में आकर मेराज सिपाही के द्वारा बेदखल करने का कार्य दबाव बनाने व पुलिसिया हनक दिखाने के लिए किया गया हैं। उक्त पुलिसकर्मी काफी मनबढ़ है और मुझे प्रताड़ित करने का कार्य कर रहे हैं। उनकी ओर से फर्जी मुकदमे में फसाये जाने की धमकी दिये जाने के चलते मेरा परिवार भयभीत हैं। पुलिसकर्मी के द्वारा यह बोला जाता है कि इलाहाबाद व प्रतापगढ़ में तैनाती के दौरान हमने बहुत लोगो को ठीक कर दिया है, तुम्हें भी ठीक कर देंगे। मौके पर  उक्त शिकायत के सम्बंध में जिम्मेदारों की ओर से दी गयी आख्या संख्या 92018900013026 में
मेरा घर धनहा दिखाया गया हैं, मामला 23 अप्रैल 2017 दिखाया गया हैं। तीसरा  सबीहन खातून का पुत्र दिखाया गया हैं। उल्टे मेरे खिलाफ ही 116/107 की कार्रवाई कर दी गयी हैं। उपरोक्त तथ्य यह बताने के लिए काफी हैं कि मेरा पक्ष लिए बिना ही पुलिसकर्मी को बचाने की नियति से रिपोर्ट दे दी गयी हैं। ऐसा करके मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल का जिम्मेदारों की ओर से मखौल उड़ाया जा रहा है। वही पुलिसकर्मी की ओर से पुनः शिकायत करने पर फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी दी जा रही हैं। वही इस मामले में सबीहन पत्नी रहमतुल्लाह ने भी सीएम को पत्र भेजकर उपरोक्त आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मी के विरुध्द कार्रवाई की मांग की है।