चामुँडा दर्शन न्यूज़,कुशीनगर।
जिले के कसया विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा धूरियां मे कोटेदार की अनियमितता को लेकर ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान पति से इसकी शिकायत की गई थी I जोकि ग्राम प्रधान पति द्वारा कोटेदार को सख्त हिदायत देने के बावजूद करकस कोटेदार अपने आप में सुधार नहीं ला रहा था I जिसको लेकर ग्रामीणों का राशन वितरण में बड़े पैमाने पर शोषण करता था I पूर्व में इसकी शिकायत ग्राम प्रधान पति द्वारा विभागीय अधिकारियों से कई बार किए जाने के बावजूद कार्यवाही का असर नहीं दिख रहा था I वही सुबे के मुखिया योगी के फरमान को ताक पर रखकर कोटेदार अपना काम कर रहे हैं l जोकि सरकार की मंशा पर सरासर पानी फेरते नजर आ रहे हैं l बता दें कि बुधवार को भूखों तड़प रहे ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान के वहां पहुंचकर कोटेदार के खिलाफ आवाज उठाई गई I और ग्रामीणो ने प्रधान से मांग किया कि हम दबंग कोटेदार के खिलाफ धरने पर बैठने जा रहे हैं l मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्राम प्रधान पति की अगुवाई में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखकर पंचायत भवन के प्रांगण में लोग ने धरने पर बैठ गए I धरने की सूचना विभागीय अधिकारी को मिलते ही मौके पर पहुंचकर कोटेदार पर लगाए गए आरोप की जांच कि गई I अब तक नतीजा नहीं निकल पाया क्या सही क्या गलत Iबताते चलें कि उक्त मामले को लेकर दबंग कोटेदार ने ग्राम प्रधान सहित परिवार को गांव में घूम-घूम कर आपत्तिजनक शब्द के साथ जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है I कसया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा धूरियां मे कोटेदार महिला कुपित पति सुनील राय,पुत्र फुलना राय के सरकारी गल्ले की दुकान है I इस करकस कोटेदार पति के खिलाफ अनुसूचित महिला ग्राम प्रधान राजकुमारी देवी पत्नी मनोज कुमार दास ने बताया कि अगर हमें और हमारे परिवार को कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार कोटेदार पति सहित 5 लोग और तहरीर में नामजद है सरासर उनकी जिम्मेदारी होगी I ग्राम प्रधान अपने जान-माल की हिफाजत के लिए तहरीर देकर थानाध्यक्ष कसया से गुहार लगाते हुए जांच उपरांत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है I