कुशीनगर भी कोरोना पेजिटिव से परे नहीं रहा।

चामुँडा दर्शन न्यूज़,कुशीनगर।


 *आखिरकार कुशीनगर भी हुआ कोरोना पॉजिटिव सूची में* 


 *कानपुर से कुशीनगर आयी एक लड़की की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव, बेलवनिया, ढांढा खुर्द, हाटा की है निवासी* 


 *कुछ दिन पहले कानपुर से आयी थी कुशीनगर, आने के बाद हुई जाँच में संदिग्ध पाया गया था, आज अभी कुछ देर पहले आयी रिपोर्ट* 


 *कुशीनगर में लगातार उड़ रही सोसल डिस्टेंस की धज्जियां, जिम्मेदार मौन* 


 *यहाँ तो कानून का अनुपालन कराने वाले ही उड़ा रहे सोसल डिस्टेंस की धज्जियां* 


 *अभी तक सोसल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वाले एसएचओ पर नही हुई कार्रवाई* 


 *कसया चौकी प्रभारी भी एक मौलाना के साथ निकल लिए गाजियाबाद, जिम्मेदार मौन* 


 *जब जिम्मेदार ही उड़ा रहे शासनादेश का मखौल, फिर आमजन से कैसी उम्मीद* 


 *अभी भी जिम्मेदार नही चेते तो सबको भुगतना पड़ सकता है गम्भीर परिणाम* 


 *काश शासनादेश के उल्लंघन करने वालो पर कार्रवाई कर जिम्मेदार देते संदेश, कि कानून सबके लिए है एक सामान


 *कोरोना पॉजिटिव युवती अपने बहनोई के साथ ट्रक से आई थी कुशीनगर*


 *बहनोई सोनू प्रजापति पुत्र भृगुराशन कसया थाना क्षेत्र के परसौनी मुकुंदहा का निवासी*


 *बहनोई हमीदपुर से गिट्टी लाते समय कानपुर में अपनी साली को गाड़ी पर बैठा हाटा में छोड़ा, फिर दूसरी साली को उसी समय गाड़ी में हाटा से परसौनी मुकुन्दहा लाकर छोड़ा,पुलिस तलाश में पहुची परसौनी मुकुंदहा*


 *पुलिस के गाँव पहुचने पर जानकारी हुई कि उक्त चालक बहनोई गिट्टी गिराने तरयासुजान थाने के सलेमगढ़ में गया है, फिर पुलिस तलाश में जुटी*