चामुँडा दर्शन न्यूज़,कुशीनगर।। सपा नेता ने कोरोना संक्रमण की टेस्टिंग तेज करने की उठाई माँग।
लोकसभा क्षेत्र कुशीनगर के पूर्व प्रत्याशी एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एन पी कुशवाहा ने कोरोना संक्रमण की जानकारी के लिए टेस्टिंग और तेज कराने की मांग की है तथा चिकित्सा व्यवस्था को और भी मजबूत बनाने की सरकार से मांग की है श्री कुशवाहा ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या 2500 के पार है एवं जिस प्रकार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है वह आने वाले समय के भयावह स्थिति की तरफ संकेत दे रही है श्री कुशवाह ने बताया कि प्रदेश को रेड एलो एवं ग्रीन जोन में बांटा गया है तथा महाराष्ट्र दिल्ली जैसे प्रदेशों से तुलना करते हुए स्थिति नियंत्रण में बताया जा रहा है जबकि इसके पीछे का कारण कम टेस्टिंग का होना है जैसे से टेस्टिंग बढ़ रही है संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है ऐसे में या आवश्यक है की टेस्टिंग की गति को तेज करते हुए चिकित्सकीय आवश्यक संसाधन जुटाकर इस महामारी पर नियंत्रण किया जाए अन्यथा केवल लॉक डाउन से इस समस्या का समाधान निकलने वाला नहीं है समय रहते यदि व्यवस्था दुरुस्त नहीं की जाएगी तो स्थिति के भयावह होने से नहीं बचा जा सकेगा