शराबियो के आगे प्रशासन नतमस्तक,मतदान की तरह लगी लंबी लाइन,सोसल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां।

चामुँडा दर्शन न्यूज़,कुशीनगर।।                                                                                                                                                 लाक डाउन मे भूख से नहीं शराब के लिए मर रहे थे।                                                                                                                 जनपद कुशीनगर सहित नगर पडरौना में सरकारी शराब की दुकानों पर आज दोपहर बाद मतदान की तरह भीड़ नजर दिखी, जी हां आज सरकारी शराब की दुकानों का खुलने का आदेश आया और दुकानों के खुलते ही शराब पीने वालों की लंबी लंबी कतार दिखाई देने लगी l कोरोना वायरस का डर दिखाने वाले लॉक डाउन का पालन कराने वाले कहां गए, कल तक दवा खरीदने जा रहे व्यक्तियों पर लाठी बरसाई जा रही थी , लेकिन आज सैकड़ों की संख्या में दारू खरीदने वालों की लंबी कतारें देखकर प्रशासन चूहों की तरह बिल में कहां छुप गई है l सरकार को मीडिया आइना दिखा रही है l शासन का गाइडलाइन को तार-तार कर रहे हैं लोग l मूकदर्शक बनकर देख रही हैं प्रशासन l लोगों में करोना वायरस का न डर और न लॉक डाउन का पालन l हे ईश्वर तू कहां है इन गरीबों को इंसाफ दे जो तुम्हारे बंदे हैं, तुम्हारे फकीर हैं, तुम्हारे पुजारी हैं, मंदिर नहीं खुला मधुशाला खुल गया l गरीबों का दुकान नहीं खुला लेकिन मधुशाला खुल गया l कहते हैं लोग ईश्वर के घर में देर है अंधेर नहीं l गरीबों की दुकाने नहीं खुलेगी क्योंकि इस दुकान पर लॉक डाउन का कोई पालन नहीं करेगा वाह रे प्रशासन वाह रे शासन l हद तो आज तब हो गई जब शराब की दुकान पर लंबी लंबी कतारों में सरकार की मशीनरी दिखाई दी l कोरोना वायरस का डर दिखाकर शासन एवं प्रशासन गरीबों की खून चूस रही है तो वही बड़े लोगों की शराब की दुकानें खुलवा कर राजस्व की क्षति पूर्ति किया जा रहा है l हर सरकारी शराब की दुकान के आगे लोग नजर आने लगे, जहां ना तो पुलिसवाले नजर आ रहे थे और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग दिख रहा था l नियम को पालन करवाने वाले वो लोग कहां है l लंबे समय के पश्चात सरकार ने करोना महामारी के चलते समस्त व्यवस्थाओं के साथ इसे भी बंद कर दिया था, लेकिन शराब की चाह रखने वाले कहीं ना कहीं से इंतजाम करने में सक्षम होते हैl  जब सरकार ने अपनी नई गाइडलाइन को जारी किया और सरकारी शराब की दुकानों को खोलने का आदेश दिया तो इनकी खुशी का ठिकाना ना रहा और सुबह से ही शराब की दुकानों को खुलने का इंतजार करने लगे जैसे ही दुकानें खुली लोगों का जमावड़ा इन दुकानों पर दिखने लगा ऐसा लग रहा था कि यह भूल चुके हैं कि हमारा देश करोना जैसी महामारी से पीड़ित है l आज घरों में महिलाएं बच्चे सरकार को कोस रही है सराफ रही है की ऐसी सरकार न हो तो अच्छी है l सबको कोरोना वायरस का डर दिखाकर घरों में बंद कर दी है हाय रे सरकार किराना की दुकान पर शराब की दुकान भारी।