चामुँडा दर्शन न्यूज़,कुशीनगर। रामकोला ब्लॉक मे चन्दरपुर गाँव के बौलिया टोला में बलिराम कुशवाहा पुत्र श्री रामजीत कुशवाहा नाम के ब्यक्ति को कोरोना पॉज़िटिव होने की संभावना से प्रशासन ने जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है तथा टोले पर जाने वाले सभी मार्ग को बॉस बल्ली लगा कर सील कर दिया है टोले पर के लोगो ने बताया कि बलिराम 10 दिन पहले कही बाहर से आया था 5 दिन तो विजयपुर में रहा है फिर बौलिया में आया है। अचानक बलिराम की तवियत ख़राब होने से परिजन व गाँव के लोगो द्वारा प्रशासन को सूचना दिया गया कोरोना पॉजिटिव होने कि संभावना से पूरा गाँव दहसत में है प्रशासन द्वारा तत्काल गाँव के चौराहे की सभी दुकान को बन्द करा दिया गया है तथा एनाउंस करवा कर गाँव के लोगो को सचेत किया गया है कि गाँव के लोग बाहर न जाय अन्यथा नियम तोड़ने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
ब्लॉक रामकोला के चंदरपुर गाँव में मिला कोरोना पोसिटिव का केस।