चामुँडा दर्शन न्यूज़,कुशीनगर। *A R T O कुशीनगर हुआ सेनेटाइज* सरकार के मनसा के अनुरूप कर्मचारी नियत समय से आ कर कार्यालय में कार्यो का सम्पादन करना आरम्भ कर दिए है तथा सोसल डिस्टेंसिंग का बिशेष ध्यान भी दे रहे है।कल दिनांक 03/06/2020 को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कुशीनगर के कार्यालय मे कुछ कार्य बस जाने पर देखा गया कि श्री आर0डी0 प्रसाद वर्मा (प्राविधिक निरीक्षक) के नेतृत्व में कार्यालय के मुख्य गेट पर राहुल नाम का एक ब्यक्ति जो कार्यालय खुलने से ले कर कार्यालय बंद होने तक कार्यालय के अंदर प्रवेश करने वाले प्रत्येक ब्यक्ति ,अधिकारी हो या कर्मचारी ,अधिवक्ता अथवा वाहन स्वामी सभी के हाथ में सेनेटाइजर देता था।इस सम्बन्ध मे जब श्री प्रसाद जी से पूछने पर उपरोक्त अधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा जारी किये गए एडवाइजरी सूची के अनुसार ही कार्यालय में कार्य हो रहे है।किसी भी ब्यक्ति द्वारा नियमो के अनुरूप न पाये जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगा।
<no title>