राकेश कुमार श्रीवास्तव,सम्पादक चामुँडा दर्शन न्यूज़ कुशीनगर, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कुशीनगर के कार्यालय मे पत्रावली का जगह पर मिलना मुश्किल हो गया है।वैसे तो कहने के लिए रिकार्ड रूम का चार्ज रमेश मिश्र के पास है परन्तु एक प्राइवेट पर्सन द्वारा ही पत्रावलियों का आदान प्रदान किया जाता है।वह ब्यक्ति सभी पटल के पत्रावली का अधिकारी से आदेश करवाने में इतना ब्यस्त रहता है कि वाहन के हस्तानांतरण हेतु पत्रावली निकलने की फुर्सत ही नहीं होती।इस सम्बन्ध मे अधिकारी से कहने पर अधिकारी स्टाफ की कमी की बात कहते हैं सम्बंधित बाबु पत्रावली न मिलने पर आवेदन करता से शपथ पत्र की मांग करते है।परन्तु पत्रावली समय से मिले आम जनता को अतिरिक्त खर्च न पड़े इसकी बात नहीं करता।वहां कुछ लोगो ने अपना नाम न आवे इस पर अपनी राय रखते हुए कहा कि यदि एक ब्यक्ति से काम नहीं चल रहा है तो एक और ब्यक्ति को रख लिया जाता तो आम जनता को अतिरिक्त आर्थिक बोझ से राहत मिलता।
<no title>ARTO Kushinagar कार्यालय में रिकार्ड रुम की स्थित दयनीय।